Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Asus NUC 14 Essential को मंगलवार, 14 जनवरी को लॉन्च किया गया। यह एक कॉम्पैक्ट PC है, जो लंच बॉक्स के साइज का है। Asus NUC 14 Essential भी छोटे साइज में कुछ प्रभावित करने वाले हार्डवेयर लेकर आता है। इसमें Intel Core N-सीरीज प्रोसेसर दिया गया है। Asus NUC 14 Essenstial की कीमत और उपलब्धता की जानकारी शेयर नहीं की गई है। कंपनी का कहना है कि विभिन्न क्षेत्रों के हिसाब से इसमें मौजूद हार्डवेयर भी अलग होंगे। NUC 14 Essential की इस साल के अंत में चुनिंदा बाजारों में सेल शुरू होने की उम्मीद है।