Asus Zenbook S16, Vivobook 16 लैपटॉप AMD प्रोसेसर के साथ भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Asus ने भारत में दो नए AI लैपटॉप लॉन्च किए हैं, जिनमें पहला Zenbook S16 और दूसरा Vivobook 16 है। दोनों मॉडल AMD के लेटेस्ट Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर पर चलते हैं और कंपनी के मुताबिक, इनमें Copilot+ फीचर्स और AI-एक्सेलेरेटेड टास्क के लिए सपोर्ट मौजूद है। Zenbook S16 में 16-इंच की 3K OLED टचस्क्रीन दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और Dolby Vision सपोर्ट शामिल है। Vivobook 16 में 16-इंच की IPS स्क्रीन है, जो 300 निट्स ब्राइटनेस और एंटी-ग्लेयर कोटिंग के साथ आती है।

Related Post