Asus ने भारत में दो नए AI लैपटॉप लॉन्च किए हैं, जिनमें पहला Zenbook S16 और दूसरा Vivobook 16 है। दोनों मॉडल AMD के लेटेस्ट Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर पर चलते हैं और कंपनी के मुताबिक, इनमें Copilot+ फीचर्स और AI-एक्सेलेरेटेड टास्क के लिए सपोर्ट मौजूद है। Zenbook S16 में 16-इंच की 3K OLED टचस्क्रीन दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और Dolby Vision सपोर्ट शामिल है। Vivobook 16 में 16-इंच की IPS स्क्रीन है, जो 300 निट्स ब्राइटनेस और एंटी-ग्लेयर कोटिंग के साथ आती है।
- Editor in विविध
Asus Zenbook S16, Vivobook 16 लैपटॉप AMD प्रोसेसर के साथ भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Leave a Comment
Related Post