अगले सप्ताह आयोजित होने वाले Bharat Mobility Global Expo में कंपनी इलेक्ट्रिक M9 MPV को पेश करेगी। इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster को भी प्रदर्शित किया जाएगा। दो वर्ष पहले आयोजित हुए ऑटो एक्स्पो में MG Motor ने M9 को दिखाया था। इसके फ्रंट में LED लाइट्स एक आकर्षण हैं। इसके बंपर में हेडलैम्प को एम्बेड किया गया है। इसके साथ क्रोम आउटलाइन है जो इस व्हील के निचले छोर तक जाती है।
Bharat Mobility Global Expo में पेश होगा MG Motor का इलेक्ट्रिक M9 MPV
Leave a Comment
Related Post