boAt Lunar Discovery स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। वजन में हल्की और कॉम्पैक्ट साइज वाली इस वॉच की खूबी मैपमाइइंडिया का नेविगेशन सपोर्ट है। वॉच में 1.39 इंच का HD डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 240×240 पिक्सल्स है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी बैकअप एक हफ्ते का है। प्राइस 1099 रुपये हैं। इसे फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, एमेजॉन के अलावा boAt-lifestyle.com से लिया जा सकेगा।
boAt ने लॉन्च की गोल डिस्प्ले, नेविगेशन फीचर वाली नई स्मार्टवॉच, प्राइस पढ़कर चौंक जाएंगे!
Leave a Comment
Related Post