BSNL की यूजर्स को चेतावनी! इस नकली वेबसाइट पर भूलकर भी न करें क्लिक

BSNL ने X पर एक पोस्ट के जरिए पब्लिक अलर्ट जारी किया है। कंपनी ने बताया कि एक वेबसाइट BSNL की नकल कर रही है, जो धोखाधड़ी से जुड़ी हो सकती है। BSNL के आधाकारिक अकाउंट से आए इस ट्वीट में कंपनी ने बताया कि https://bsnl5gtower.com वेबसाइट नकली है और राज्य सरकार के आधीन आने वाले टीलकॉम ऑपरेटर से संबंधित नहीं है।