BSNL की लगभग 65,000 4G साइट्स एक्टिवेट हो गई हैं। इस नेटवर्क के लिए कंपनी ने देश में बनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। BSNL का इस वर्ष के मध्य तक एक लाख 4G साइट्स तक पहुंचने का लक्ष्य है। कंपनी के लिए 4G साइट्स इंस्टॉल करने के बाद न्यूनतम क्वालिटी ऑफ सर्विसेज (QoS) मापदंडों के पूरा होने को सुनिश्चित करना भी महत्वपूर्ण है। इसके लिए BSNL ने प्रत्येक सर्कल में एक टीम को तैनात किया है।
BSNL ने बढ़ाई 4G नेटवर्क की रफ्तार, 65,000 टावर हुए इंस्टॉल
Leave a Comment
Related Post