2025 Seal को मार्च 2024 में शोकेस किया गया था। अब कुछ बदलावों के साथ 2025 मॉडल को पेश किया गया है। इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है। ग्राहक इसे 1.25 लाख रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं। तीनों वेरिएंट्स की कीमतें की बात करें, तो Dynamic RWD (61.44 kWh) ट्रिम को 41 लाख रुपये, Premium RWD (82.56 kWh) को 45.55 लाख रुपये और Performance AWD (82.56 kWh) को 53 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। बता दें कि मिड और टॉप ट्रिम में पहले की तुलना में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
- Editor in विविध
BYD Seal EV हुई अपग्रेड, 650Km रेंज और नए फीचर्स, कुछ वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ीं
Leave a Comment
Related Post