CES 2025 : JBL ने लॉन्‍च किए 400W साउंड वाले पार्टी स्‍पीकर और Horizon 3, जानें इनके बारे में

टेक्‍नॉलजी के सबसे बड़े मेले कंस्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स शो 2025 (CES 2025) का आगाज आज से हो गया है। अमेरिका के लास-वेगास में आयोजित हो रहे चार दिनों के इवेंट में दुनिया की प्रमुख टेक कंपनियां अपने लेटेस्‍ट इनोवेशंस के साथ पहुंची हैं। ऑडियो कैटिगरी में जानी-मानी कंपनी जेबीएल (JBL) ने CES 2025 में अपने Horizon मिनी-स्पीकर सीरीज और PartyBox पार्टी स्पीकर के लेटेस्‍ट वर्जनों को अनवील किया है।

Related Post