Coca-Cola दुनिया की पहली हाईड्रोजन चालित वेंडिंग मशीन पेश करने वाली है। कंपनी वर्ल्ड एक्सपो 2025 (World Expo 2025) में इस मशीन को दुनिया के सामने रखेगी। इस टेक्नोलॉजी को कंपनी ने जापान की इलेक्ट्रिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी Fuji Electric के साथ मिलकर तैयार किया है। कोका-कोला का मकसद कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को 2050 तक बिल्कुल न्यूट्रल कर देने का है जिसके तहत कंपनी ने यह कदम उठाया है।
- Editor in विविध
Coca-Cola लगाएगी दुनिया की पहली हाईड्रोजन वेंडिंग मशीन, बिना बिजली कनेक्शन कहीं भी चलेगी
Leave a Comment
Related Post