Elon Musk ने बता दी मंगल ग्रह पर जाने की तारीख! 2026 से उड़ान भरेगा स्‍टारशिप रॉकेट

एलन मस्‍क का मानना है कि अगर सबकुछ प्‍लानिंग के हिसाब से हुआ तो स्टारशिप रॉकेट दो साल बाद मंगल ग्रह के लिए उड़ान भरना शुरू कर देगा। एक पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि मंगल पर सेफ लैंडिंग से जुड़े परीक्षणों में एस्‍ट्रोनॉट्स को शामिल नहीं किया जाएगा। कामयाबी मिली तो क्रू म‍िशन को अगले चार साल में भेजा जा सकता है। मस्‍क ने उम्‍मीद जताई कि एक बार सफलता मिलने के बाद उड़ान भरने की दर तेज होगी।