Google Pixel 10 का लॉन्च टाइम लीक, मिलेगा Pixel Sense AI धांसू फीचर, Tensor 5 प्रोसेसर! जानें डिटेल

Google Pixel 10 फोन पर Google कथित रूप से काम कर रही है और इसे साल की दूसरी छमाही की शुरुआत में पेश कर सकती है। फोन में Pixel Sense फीचर होगा जिसकी मदद से यूजर को डीप पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मिल सकता है। पिक्सल सेंस पूरी तरह से डिवाइस पर ही ऑपरेट करता है इसलिए यूजर का डेटा प्राइवेट और सिक्योर रहता है। कंपनी इसमें अपना लेटेस्ट प्रोसेसर Tensor 5 इस्तेमाल करेगी।

Related Post