Hisense ने अपना फोन Hisense A9 फिर से मार्केट में उतारा है। यह 6.1 इंच ई-इंक पैनल के साथ आता है। इसमें 27 बिल्ट-इन LED लाइट्स लगी हैं। फोन में 4G की कनेक्टिविटी है और यह Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट से लैस है। फोन Android 11 ओएस के साथ आता है। इसमें 4000mAh की बैटरी है। कीमत 3199 युआन (लगभग 37,000 रुपये) है।
Hisense A9 स्मार्टफोन ई-इंक डिस्प्ले, 8GB रैम, 4000mAh बैटरी के साथ फिर हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Leave a Comment
Related Post