Honor ने 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किए Magic 7 Lite, Magic 7 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत

Honor Magic 7 Lite और Honor Magic 7 Pro को यूरोप में लॉन्च किया गया है। इससे पहले, पिछले साल अक्टूबर में Magic 7 Pro को चीन में लॉन्च किया गया था। नया Honor Magic Pro मॉडल Qualcomm के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite Extreme Edition चिपसेट पर चलता है, जबकि Magic 7 Lite में Snapdragon 6 Gen 1 SoC शामिल है। दोनों मॉडल भी यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।