Honor GT के लुक का लॉन्च से पहले खुलासा, जानें कैसे हैं स्पेसिफिकेशंस

Honor GT स्मार्टफोन चीनी बाजार में 16 दिसंबर को पेश होने वाला है, जिससे पहले इसका डिजाइन लीक हुआ है। लीक के अनुसार, Honor GT के व्हाइट वर्जन में एक शानदार और स्लीक लुक है।Honor GT के फ्रंट में एक फ्लैट डिस्प्ले दी गई है, जो चारों ओर स्लिम बेजेल्स से घिरा हुई लग रही है। रियर की ओर रेकटेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ GT लोगो है, जो लुक को बेहतर बना रहा है।