Honor Play 60, Play 60m लॉन्च, Dimensity 6300 प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स

Honor Play 60 और Honor Play 60m चीनी बाजार में पेश हो गए हैं। Honor Play 60 के 6/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 युआन (लगभग 14,023 रुपये) और Honor Play 60m के 6/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 युआन (लगभग 19,871 रुपये) है। Honor Play 60 और Honor Play 60m में 6.61 इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी गई है।