Huawei का सबसे बड़ा टीवी V5 Max 110 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च, 6GB रैम, Ultra HD 4K स्क्रीन, जानें कीमत

Huawei ने मार्केट में अपना अबतक का सबसे बड़ा Huawei Smart TV V5 Max लॉन्च किया है। टीवी में 110 इंच का SuperMiniLED डिस्प्ले है जो Ultra HD 4K रिजॉल्यूशन से लैस है। 120Hz रिफ्रेश रेट इसमें मिलता है। टीवी में 6GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है और 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल है। कीमत 69,999 युआन (लगभग 8,33,000 रुपये) है।