HUAWEI Watch GT 5 Pro स्‍मार्टवॉच भारत में लॉन्‍च, 14 दिनों की बैटरी लाइफ, ECG भी करेगी

चीनी ब्रैंड हुवावे (HUAWEI) ने बिना किसी शोर-शराबे के अपनी नई स्‍मार्टवॉच HUAWEI Watch GT 5 Pro को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। यह 46mm मॉडल में 1.43 इंच के एमोलेड डिस्‍प्‍ले में आती है। कंपनी स्‍पोर्ट्स एडिशन और टाइटेनियम वर्जन लेकर आई है। नई वॉच में 14 दिनों की बैटरी लाइफ का वादा है। 60 से ज्‍यादा इंडिकेटर्स हैं, जो आपकी हेल्‍थ को ट्रैक‍ करेंगे। यह वॉच ईसीजी भी एनालाइज करती है।