Hunter Moon 2024 : आसमान में दिखेगा ‘हंटर मून’, 15% बड़ा नजर आएगा चांद, नोट कर लें तारीख

चंद्रमा और पृथ्‍वी एक-दूसरे के बेहद करीब आने वाले हैं। यह नजारा खुली आंखों से 17 अक्‍टूबर की शाम को देखा जा सकेगा। दुनिया इसे हंटर मून कहती है, तो भारत के लिए यह शरद पूर्णिमा होगी। यह इस साल का तीसरा और सबसे बड़ा सुपरमून होने वाला है। इस दौरान चंद्रमा की पृथ्‍वी से दूरी 3 लाख 57 हजार 364 किलोमीटर रह जाएगी। साल 2024 में यह पृथ्‍वी और चंद्रमा के बीच सबसे कम दूरी होगी।