कंपनी ने बताया है कि यह देश में बनी उसकी पहली इलेक्ट्रिक SUV है। क्रेटा इलेक्ट्रिक को 17 जनवरी को Bharat Mobility Global Expo में लॉन्च किया जाएगा। यह फाइव सीटर इलेक्ट्रिक SUV चार वेरिएंट्स – Executive, Smart, Premium और Excellence में उपलब्ध होगी। हालांकि, इसका डिजाइन इंटरनल कम्बश्चन इंजन (ICE) वाली क्रेटा के लगभग समान है।
Hyundai ने पेश की क्रेटा इलेक्ट्रिक, 473 किलोमीटर तक की रेंज
Leave a Comment
Related Post