Infinix ने चौंकाया! तीन बार फोल्ड होने वाला फोन किया पेश, डिजाइन कर देगा हैरान

Infinix ने अपने तीन बार फोल्ड होने वाले नए कॉन्सेप्ट फोन से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने एक ऐसा कॉन्सेप्ट डिवाइस पेश किया है जिसमें ट्रिपल फोल्ड मेकेनिज्म है और यह दो हिंज के साथ आता है। फोन वर्टिकल तरीके से फोल्ड होता है, और यह अलग-अलग फोल्डिंग स्टेट में अलग-अलग तरह से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इससे पहले Huawei की ओर से Mate XT पेश किया गया था।