होम सर्विस उपलब्ध करवाने वाली फर्म अर्बन कंपनी (Urban Company) ने अपनी नई सर्विस की घोषणा की है जिसमें वह 15 मिनट के भीतर एक ‘मेड’ यानी कामवाली उपलब्ध करवाएगी। कंपनी ने सर्विस का नाम इंस्टा मेड (Insta Maids) रखा है। ये इंस्टा मेड्स यूजर के घर पर क्लीनिंग, कुकिंग, और मॉपिंग जैसी सर्विसेज देंगी, वो भी सिर्फ 49 रुपये प्रति घंटा की कीमत पर!