Instagram में आया 'Blend' फीचर, अब दोस्तों के साथ मिलकर देख सकेंगे Reels, ऐसे करें यूज

Instagram ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है जिसका नाम Blend है। इस फीचर की मदद से अब यूजर्स अपने दोस्तों के साथ एक शेयर किया गया Reels फीड बना सकेंगे, जो दोनों के इंटरेस्ट और वॉच हिस्ट्री के हिसाब से कंटेंट दिखाएगा। Meta की ओर से यह फीचर धीरे-धीरे दुनियाभर में रोलआउट किया जा रहा है और भारत में भी इसे शुरू कर दिया गया है।