FBI ने iPhone और Android यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। साइबर ठगों ने मैसेजिंग के जरिए ठगी करने का एक नया तरीका निकाला है जिसे SMS (smishing) कहा गया है। FBI की ओर से चेताया गया है कि यूजर्स SMS (smishing) टेक्स्ट मैसेज से सावधान रहें। मैसेज यूजर्स को गलत जानकारी भेजते हैं। यह जानकारी डिलीवरी या बिल पेमेंट से संबंधित हो सकती है।