iPhone SE 4 के लॉन्च से कुछ घंटों पहले लीक हुआ डिजाइन, चाइनीज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर दिखाई दिया प्रोटेक्टिव केस!

लॉन्च से पहले, iPhone SE 4 के प्रोटेक्टिव केस को अलीबाबा पर देखा (Via Gizmochina) गया है। इसमें फोन का बैक डिजाइन अपेक्षाकृत iPhone SE 3 के समान है। लेकिन सामने की तरफ, आपको टॉप में एक नॉच और नीचे डिस्प्ले चिन देखने को मिल सकती है। यदि यह सत्य है, तो इस साल iPhone SE मॉडल में यूजर्स को होम बटन के जरिए फोन को अनलॉक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसे फेसआईडी के रूप में नॉच में शामिल किया जा सकता है।