iQOO 13 में होगी 6,150mAh की पावरफुल बैटरी, AnTuTu बेंचमार्क में 31 लाख से ज्यादा प्वाइंट 

इस स्मार्टफोन में Q10 8T LTPO OLED डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन के साथ होगा। Vivo के इस सब-ब्रांड ने बताया है कि इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया जाएगा। इसके डिस्प्ले को BOE के साथ मिलकर बनाया गया है। इस स्मार्टफोन का Q10 8T LTPO OLED डिस्प्ले 1,800 निट्स की HBM ब्राइटनेस और 510 ppi की पिक्सल डेंसिटी के साथ होगा।