Iran vs Israel : इस्राइल के पास कितने एयर डिफेंस सिस्‍टम? कैसे काम करती है उनकी टेक्‍नॉलजी? जानें

ईरान ने मंगलवार की रात 181 मिसाइलों और ड्रोन्‍स से इस्राइल को टार्गेट किया। इस्राइल को बचाया उसके एयर डिफेंस सिस्‍टमों ने, जिनमे आयरन डोम, डेव‍िड स्लिंग और एरो सिस्‍टम प्रमुख है। आयरन डोम 4 से 70 किलोमीटर की दूरी से आने वाली मिसाइलों को रोकता है। डेव‍िड स्लिंग का काम है 300 किलोमीटर तक दूरी से आने वाली मिसाइलों को रोकना। एरो सिस्‍टम रोक सकता है 2400 किमी. दूर से आने वाली मिसाइलों को।