IRCTC की वेबसाइट डाउन होने के चलते इंटरनेट पर बवाल छा गया। इंडियन रेलवे का ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल IRCTC तत्काल के पीक टाइम में डाउन हो गया। भारत के कई शहरों से इसके डाउन होने की शिकायतें इंटरनेट पर आने लगीं। रिपोर्ट के अनुसार लगभग 2500 यूजर्स ने इसके चलते आउटेज के केस रिपोर्ट किए। X पर यूजर्स ने पोस्ट के माध्यम से गुस्सा निकाला।