itel Rs 8 हजार से कम में लॉन्च करेगी धांसू फोन itel A80, 50MP कैमरा, 8GB रैम जैसे होंगे फीचर्स!

itel की ओर से जल्द ही स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा धमाका किया जा सकता है। कंपनी अफॉर्डेबल प्राइस में धांसू फीचर्स के साथ A80 फोन को लॉन्च कर सकती है। फोन में रियर में 50MP का HDR कैमरा होगा। फोन में 8GB रैम देखने को मिल सकती है। स्टोरेज के लिए इस डिवाइस में 128GB स्पेस दिया जा सकता है। फोन Rs 8 हजार से कम में आ सकता है।