Jio के 949 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में कंपनी ने फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन को जोड़ा है। हालांकि, यहां कुछ टर्म्स हैं, जैसे यह विज्ञापन वाला सब्सक्रिप्शन होगा, जिसका मतलब है कि इसमें कंटेंट के बीच में विज्ञापन दिखाए जाएंगे। सब्सक्रिप्शन 90 दिनों के लिए मिलेगा, जबकि इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इस दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग के साथ प्लान वैलिडिटी पीरियड के दौरान रोजाना 100 SMS फ्री मिलेंगे।