Jio का एक और झटका! 19 और 29 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर नहीं मिलेगी पहले जैसी वैलिडिटी

जियो ने अपने दो डेटा पैक्‍स की वैलिडिटी में बदलाव किया है। 19 रुपये और 29 रुपये के डेटा वाउचर की वैलिडिटी में बदलाव किया गया है। ये वाउचर काफी पॉपुलर हैं और बड़ी संख्‍या में जियो यूजर्स इन्‍हें रिचार्ज के लिए चुनते हैं। इस साल जुलाई में जब तमाम टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज महंगे किए थे, तब जियो ने भी 15 और 25 रुपये के डेटा वाउचर की कीमत 19 रुपये और 29 रुपये कर दी थी।