Reliance Jio ने चुपचाप अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स से JioCinema का फ्री एक्सेस हटा दिया है। अब किसी भी प्लान के साथ JioCinema का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा। यह बदलाव JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर के बाद हुए JioHotstar लॉन्च के चलते किया गया है। Jio ने अपनी वेबसाइट से 249 रुपये से लेकर 3,599 रुपये तक के सभी प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में JioCinema को बेनिफिट लिस्ट से हटा दिया है। अब Jio यूजर्स को केवल JioTV और JioCloud का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है। हालांकि, कुछ चुनिंदा प्लान्स में अभी भी JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
Jio यूजर्स के बुरी खबर! इन प्लान्स में अब नहीं मिलेगा फ्री JioCinema सब्सक्रिप्शन
Leave a Comment
Related Post