कंपनी ने बताया कि उसने पुडुचेरी की अपनी फैक्टरी में बड़े और पावरफुल कंप्यूटर्स बनाने शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही Lenovo ने बेंगलुरु में रिचर्स एंड डिवेलपमेंट (R&D) लैब भी शुरू की है।कंपनी की फैक्टरी में एंटरप्राइज AI और GPU सर्वर्स बनाए जाएंगे। इससे देश और इंटरनेशनल मार्केट की बढ़ती जरूरत को पूरा किया जा सकेगा।
Lenovo के AI सर्वर्स होंगे मेड इन इंडिया
Leave a Comment
Related Post