Lenovo Yoga Slim 9i: डिस्प्ले के अंदर कैमरा वाला दुनिया का पहला लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Lenovo ने बुधवार, 8 जनवरी को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2025 में अपने कई नए डिवाइस को दुनिया के समाने पेश किया। कंपनी ने Yoga Slim 9i को भी दिखाया, जो दुनिया का पहला कैमरा-अंडर-डिस्प्ले डिजाइन वाला लैपटॉप है। Lenovo Yoga Slim 9i को अमेरिकी मार्केट में 1,849 डॉलर (लगभग 1,59,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है।

Related Post