Lyne Originals ने भारती में दो नए प्रोडक्ट, LYNE Powerbox 16 और LYNE Rover 25 नेकबैंड लॉन्च किए हैं। कंपनी का दावा है कि ये डिवाइस तेज चार्जिंग और लंबे म्यूजिक प्लेबैक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। Powerbox 16 एक 10,000mAh बैटरी वाला पावरबैंक है, जो 22.5W PD आउटपुट और 15W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। वहीं, Rover 25 एक ब्लूटूथ नेकबैंड है, जो 40 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 50 घंटे का टॉकटाइम देने का दावा करता है। LYNE Powerbox 16 की कीमत 1,949 रुपये और LYNE Rover 25 की भारत में कीमत 899 रुपये रखी गई है।