Mad Square को OTT पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म Netflix पर आने वाली है। इसे 25 अप्रैल से स्ट्रीम किया जा सकेगा। फिल्म को तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम, और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। मैड स्क्वायर में रवि एंथनी, रघु बाबू, मुरलीधर गौड़ और विष्णु ओई हैं। फिल्म प्रणय राव और कल्याण शंकर ने लिखी है। जबकि निर्देशन कल्याण शंकर और मुरली ने किया है।
- Editor in विविध
Mad Square OTT Release: कॉमेडी-एक्शन का धमाका! इस OTT पर आ रही फिल्म Mad Square, जानें सबकुछ
Leave a Comment
Related Post