MahaKumbh 2025 : महाकुंभ जाने वालों के लिए Phone Pe ने लॉन्‍च किया Rs 59 का इंश्‍योरेंस प्‍लान, जानें

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है। इसमें करोड़ों लोगों के पहुंचने का अनुमान है। महाकुंभ को लेकर हर स्‍तर पर तैयारी की जा रही है सैकड़ों की संख्‍या में नई ट्रेनें चलाई गई हैं। ऐप्‍स लॉन्‍च किए गए हैं, ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके। अब पेमेंट ऐप फोनपे (Phone Pe) ने श्रद्धालुओं के लिए अपनी तरह की इंश्‍योरेंस पॉलिसी लॉन्‍च की है। इसे ICICI लॉम्‍बार्ड जनरल इंश्‍योरेंस पॉलिसी के साथ मिलकर पेश किया है।