आपके प्यार ने इन गुमनाम नायकों को दी पहचान!
पिछले साल गर्मियों में हमने थार रेगिस्तान में पोखर बनाने वाले श्रवण पटेल का वीडियो शेयर किया था।
जिसे आप लोगों ने ढेर सारा प्यार दिया इतना नहीं द बेटर इंडिया के वीडियो की मदद से उन्हें 50 हजार रुपये की मदद भी मिली, इन पैसों से आज रेगिस्तान के हजारों वन्य जीवों को पीने के लिए मीठा पानी मिल पा रहा है।
श्रवण इस साल भी रेगिस्तान में Water Point बनाने का काम कर रहे हैं, हमें उम्मीद है इस बार भी
उनके नेक काम में आपका साथ जरूर मिलेगा।
The post March 2025: इन गुमनाम नायकों को आपने दी पहचान appeared first on The Better India – Hindi.
The Better India – Hindi