MediaTek Dimensity 8400 SoC हुआ लॉन्च, एडवांस AI टेक्नोलॉजी और बेहतर गेमिंग का करता है दावा

MediaTek Dimensity 8400 चिपसेट को पेश किया गया है, जो भविष्य में प्रीमियम मॉडल्स को पावर देगा। यह Dimensity 8300 SoC का सक्सेसर है। MediaTek ने दावा किया है कि नया SoC पिछले वर्जन से ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी देगा और साथ ही इसे AI एप्लिकेशन के लिए DAE से लैस किया गया है। इसमें जेन-एआई टास्क के लिए एक पावरफुल NPU शामिल किया गया है। मीडियाटेक का कहना है कि Dimensity 8400 SoC में आठ-कोर Arm Cortex-A725 प्रोसेसर है जो 3.25GHz की क्लॉक स्पीड देता है।