MG Cyberster: भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च हो रही है 580 Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, जानें स्पेसिफिकेशन्स

MG Select ने Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च होने की घोषणा की है। कार को MG के इस प्रीमियम लग्जरी रिटेल चैनल के जरिए बेचा जाएगा। अभी तक कंपनी ने अपकमिंग कार की कीमत को लेकर किसी प्रकार का हिंट नहीं दिया है, लेकिन इसके भारत में 50 लाख से 60 लाख (एक्स-शोरूम) प्राइस पर आने की संभावना है। इसके CBU (कंप्लीटली बिल्ट अप) के रूप में आने की उम्मीद है, जिसका असर कीमत पर भी देखने को मिल सकता है।