MG Select ने Cyberster EV के जनवरी लॉन्च से पहले वीडियो शेयर किया है, जिसमें EV ट्रैक पर भागता नजर आ रहा है। MG ने बताया है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार 510 PS की पावर और 725 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी। ईवी में फ्रंट डबल विशबोन के साथ रियर फाइव लिंक इंडिपेंडेंट सस्पेंशन के साथ एयरोडायनामिक कैमबैक डिजाइन होगा। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल रडार सेंसर और एंटी-पिंच मैकेनिज्म मिलेगा।
MG Cyberster EV: भारत में लॉन्च से पहले MG ने शेयर किया अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का वीडियो
Leave a Comment
Related Post