Xiaomi ने नया वाटर हीटर लॉन्च किया है। कंपनी ने अपना Mijia Smart Crystal Dual-Tank Electric Water Heater P10 वाटर हीटर पेश किया है जो सेल्फ क्लीनिंग प्यूरीफिकेशन फीचर से लैस है। यह डिजाइन में कॉम्पेक्ट है और 607×357×780mm डाइमेंशन में आता है। यह वजन में भी हल्का है और 26.5kg का है। वाटर हीटर की कीमत 3,899 युआन (लगभग 47,000 रुपये) है।