Motorola G86 के लॉन्च से पहले नए रेंडर लीक, फ्लैट डिजाइन में प्रीमियम दिखा फोन!

Motorola G86 फोन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। नए लीक में फोन के डिटेल्ड रेंडर सामने आ गए हैं जिसमें इसका फ्रंट और बैक, दोनों तरफ का डिजाइन दिखाई दे रहा है। मोटोरोला भी इसमें फ्लैट डिजाइन पर शिफ्त होती दिख रही है। कैमरा आइलैंड पहले से थोड़ा बड़ा हो गया है जिससे कि फोन अब प्रीमियम दिखने लगा है। बैक पैनल पर सॉफ्ट वेगन लैदर फिनिश आ सकती है।