Nothing जल्द लॉन्च करेगी Phone 3a, Phone 3a Plus और CMF Phone 2! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनके द्वारा Android 15-बेस्ड Nothing OS 3.0 के सोर्सकोड में steroids, asteroids_plus और galaga कोडनेम को देखा गया है, जो क्रमश: Phone 3a, Phone 3a Plus और CMF Phone 2 हो सकते हैं। Phone 3a को कथित तौर पर एक टेलीफोटो कैमरा, जबकि Phone 3a Plus को एक पेरिस्कोप कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है। इन दोनों फोन में eSIM सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।