नए कॉन्सेप्ट रेंडर से Nothing Fold (1) की झिलक मिली है कि यह कैसा दिख सकता है। इंडस्ट्रियल डिजाइनर सारंग सेठ ने नया Nothing Fold (1) कॉन्सेप्ट रेंडर तैयार किया है। इस फोल्डेबल फोन में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9400 प्रोसेसर शामिल है, जिसके साथ 16GB रैम दी गई है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें एक बड़ी 5,500mAh बैटरी दी गई है।
Nothing Fold (1) कॉन्सेप्ट रेंडर आया सामने, जानें कैसा होगा फोल्डेबल स्मार्टफोन!
Leave a Comment
Related Post