Nothing Phone (2a) में डिस्प्ले में खामी सामने आ रही है, जिसको लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है। Phone (2a) की डिस्प्ले में आने वाली ग्रीन टिंट की समस्या यूजर्स को परेशान कर रही है। एक Reddit यूजर्स ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि Phone (2a) यूजर्स के सामने आने वाली यह एक आम दिक्कत है और भारत में कस्टमर सर्विस सेंटर इस पर क्या रुख अपना रहे हैं।
Nothing Phone (2a) की डिस्प्ले में आ रही खामी, यूजर्स का सोशल मीडिया पर निकला गुस्सा
Leave a Comment
Related Post