एक व्यक्ति कावा दावा है कि उसके स्मार्टफोन में कथित तौर पर ब्लास्ट हुआ है, जब वह मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। शख्स ने इस घटना का वीडियो भी कैप्चर किया और एक यूट्यूबर के साथ शेयर किया है। यूजर का दावा है कि फोन पूरी तरह वॉरंटी में था, इसके बावजूद कंपनी ने उसकी कोई मदद नहीं की। हैंडसेट उस समय बाइक पर सवार उनकी पत्नी के हाथ में था।
- Editor in विविध
Nothing Phone 2a में ब्लास्ट! यूजर का दावा "वॉरंटी में भी मदद नहीं मिली"
Leave a Comment
Related Post