Nubia ने चीन में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Z70S Ultra Photographer Edition लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया है जो स्मार्टफोन से प्रोफेशनल लेवल की फोटोग्राफी चाहते हैं। Nubia Z70S Ultra Photographer Edition की शुरुआती कीमत 4599 युआन (करीब 53,800 रुपये) रखी गई है।