कंपनी ने बताया कि हाल में सर्विस को लेकर कस्टमर्स की शिकायतें ‘मामूली समस्याओं’ की वजह से थी। जुलाई-सितंबर तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक का कंसॉलिडेटेड लॉस घटकर लगभग 4.95 अरब रुपये का है। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह लॉस लगभग 5.24 अरब रुपये का था। पिछली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 39 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर लगभग 12.14 अरब रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने बताया कि हाल में सर्विस को लेकर कस्टमर्स की शिकायतें 'मामूली समस्याओं' की वजह से थी। जुलाई-सितंबर तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक का कंसॉलिडेटेड लॉस घटकर लगभग 4.95 अरब रुपये का है। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह लॉस लगभग 5.24 अरब रुपये का था। पिछली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 39 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर लगभग 12.14 अरब रुपये पर पहुंच गया।
More Stories
Mahindra के इलेक्ट्रिक व्हीकल XUV400 को क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
Vivo X200 Ultra के लॉन्च से पहले लीक हुए कैमरा स्पेसिफिकेशन्स, X100 Ultra से छोटा होगा सेंसर का साइज!
Realme Narzo 70 Curve अगले महीने होगा भारत में लॉन्च! कीमत हुई लीक