OnePlus 13 फोन ने परफॉर्मेंस में IQOO 13 और Vivo फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भी पीछे छोड़ दिया है। फोन पिछले महीने ही लॉन्च हुआ था। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगा है और डिवाइस काफी दमदार साबित हुआ है। फोन ने 2,926,644 पॉइंट्स का स्कोर किया है जो iQOO 13 के 2,906,489 पॉइंट्स से ज्यादा है। Vivo X200 Pro Satellite Communication Edition ने प्लेटफॉर्म पर 2,843,812 पॉइंट्स स्कोर किए।
OnePlus 13 बना AnTuTu पर टॉप स्मार्टफोन, iQOO 13, Vivo X200 Pro को छोड़ा पीछे
Leave a Comment
Related Post