OnePlus 13 ग्लोबल होगी जनवरी 2025 में पेश, लॉन्च से पहले जानें सबकुछ

OnePlus ग्लोबल स्तर पर OnePlus 13 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। OnePlus की अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर OnePlus 13 के लिए एक अलग से माइक्रोसाइट लाइव हुई है, जिससे आगामी स्मार्टफोन की झलक मिलती है। OnePlus 13 का ग्लोबल वेरिएंट तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन जैसे कि मिडनाइट ओशन, ब्लैक एक्लिप्स और आर्कटिक डॉन में उपलब्ध होगा। आगामी फोन IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आएगा।

Related Post